देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, उत्तराखंड टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड और आईआरसीटी के बीच पिछले कुछ माह एक करार हुआ था। जिसके तहत पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसका मसकद था कि ऐसे पर्यटक जो उत्तराखंड के तमाम टूरिस्ट डेस्टीनेशन या फिर मंदिरों के दर्शन कराना चाहते हैं। वे उत्तराखंड दौरे पर आएं। इसके लिए रेलवे ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराएगा और उत्तराखंड टूरिज्म देशभर के टूरिस्ट को अपने टूरिज्म डेस्टीनेशन को एक्सप्लोर करेगा। इसमें रेलवे, उत्तराखंड टूरिज्म और टूरिस्ट सभी का फायदा देखा गया। यही वजह थी इस ट्रेन का नाम भी मानसखंड एक्सप्रेस नाम दिया गया। मंडे शाम 7.30 बजे पुणे से उत्तराखंड के लिए मानसखंड एक्सप्रेस रवाना हो गई। इसको लेकर उत्तराखंड टूरिज्म के अधिकारियों में भी खुशी की लहर है।

एक्स्रपेस में महिला व पुरुष टूरिस्ट
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड के मार्केटिंग एंड पब्लिसिटी डायरेक्टर सुमित पंत के मुताबिक इस ट्रेन में 280 यात्री शामिल हैं। जिनमें महिलाएं और पुरुष उत्तराखंड के लिए यात्रा कर रहे हैं। मार्केटिंग डायरेक्टर के मुताबिक पैकेज का संचालन आईआरसीटी व उत्तराखंड टूरिज्म की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए आईआरसीटी 28020 रुपए यात्रियों से ले रहा है।

मानसखंड का अपना इतिहास
उत्तराखंड टूरिज्म के मुताबिक प्राचीन भारतीय ग्रंथों के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र को मानखंड के नाम से जाना जाता है। जिसमें कई मंदिर, हेरिटेज स्थल शामिल हैं। जबकि, कुछ ऐसे स्थल हैं, जिनके बारे में कई टूरिस्ट को काफी कम जानकारी है। टूरिस्ट को इनकी जानकारी देने के लिए मानसखंड एक्सप्रेस विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है।

पैकेज पर एक नजर
-सफर 280 टूरिस्ट के साथ शुरू।
-24 अप्रैल को टनकपुर स्टेशन पर पहुंचेगी ट्रेन।
-टूरिस्ट का पारंपरिक अंदाज में किया जाएगा वेलकम।
-आरती, टीका लगाकर व फूलों की भी होगी बारिश।
-इस खास टूर को लेकर टूरिस्ट में खास उत्साह।
-टूरिस्ट को भरोसा, उत्तराखंड के नए दर्शनीय स्थल दिखेंगे।


10 दिन ये देखेेंगे यात्री
-नैनीताल
-भीमताल
-अल्मोड़ा
-चौकोरी
-पूर्णागिरी मंदिर
-हाट कालिका मंदिर
-सूर्य मंदिर कटारमल
-कैंची धाम
-चितई गोलू देवता
-जागेश्वर धाम
-पाताल भुवनेश्वर मंदिर
-नानकमत्ता गुरुद्वारा चंपावत
-कुंजापुरी


यहां करेंगे नाइट स्टे
-टनकरपुर
-चंपावत लोहाघाट
-चौकोरी
-अल्मोड़ा
-भीमताल

dehradun@inext.co.in