स्टेट में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी

देहरादून,

स्टेट में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। वन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेडनसडे को स्टेट में 142 और पक्षी मृत मिले। इनमें से 122 पक्षियों की मौत अकेले दून में हुई है। मृत मिले पक्षियों में कौओं के अलावा बत्तख, तोता, कबूतर, उल्लू, घुघुती, मैना आदि शामिल हैं। स्टेट में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि, अन्य पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्टेट में अलर्ट जारी है। अभी तक किसी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। पशुपालन विभाग की ओर से सर्विलांस जारी है। पक्षियों की निगरानी के बीच कंट्रोल रूम में उनसे जुड़ी हर तरह की सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।

स्टेट में बुधवार को वन प्रभागवार मृत मिले पक्षी

देहरादून वन प्रभाग

कौआ, 115

कबूतर, 06

बत्तख, 01

लैंसडौन वन प्रभाग

कबूतर, 02

कौआ, 01

घुघुती, 01

मैना, 01

हरिद्वार वन प्रभाग

कौआ, 03

तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर

उल्लू, 03

राजाजी टाइगर रिजर्व

कौआ, 02

स्पॉटेड डोव, 01

बदरीनाथ वन प्रभाग

कौआ, 02

तराई केंद्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर

उल्लू, 01

तोता, 01

कालसी वन प्रभाग

कौआ, 02