- जेल से रिहाई के 18 दिन बाद खोले जोशी ने राज

- कहा, हरीश रावत करना चाहते थे जेल में हत्या

DEHRADUN: पुलिस के घोड़े शक्तिमान प्रकरण में करीब पांच दिनों तक जेल में रहे बीजेपी विधायक ने अब क्8 दिनों बाद जेल के राज खोले हैं। उन्होंने निवर्तमान सीएम हरीश रावत गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जेल में उनकी हत्या कराने की साजिश रची थी। बाकायदा यह भी दावा किया कि जेल के दौरान उन्हें एक कैदी और सिपाही ने इस बारे में बताया था।

जेल में नहीं दिया गया पानी

रविवार को राजपुर रोड एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में विधायक गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया गया। उन्होंने कहा कि जिस वक्त उन्हें शक्तिमान के आरोप में अरेस्ट किया गया, उस वक्त एक पुलिस के अधिकारी ने उनसे सवाल पूछा था कि 'क्या आपकी सीएम से व्यक्तिगत रंजिश है.' विधायक ने कहा कि जिस वक्त उनकी अरेस्टिंग हुई, पुलिस कर्मी वर्दी में नहीं थे, वाहन भी प्राइवेट था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई घंटे मुझे सड़कों पर ही घुमाती रही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हे जेल में पानी नहीं दिया गया। एक कैदी ने अपने हिस्से का पानी देने की कोशिश की तो जेल प्रशासन ने उसे भी रोक दिया। पूछने पर बताया गया कि 'ऊपर से ऐसा ही आदेश है.'

बॉक्स

क्8 को अरेस्ट किए थे जोशी

क्ब् मार्च को भाजपा के विधानसभा कूच के दौरान पुलिस के घोड़े शक्तिमान का पैर टूट गया था। पैर तोड़ने के आरोप में विधासनसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक को क्8 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वे ख्ख् मार्च को जमानत पर रिहा हुए थे

बॉक्स

क्षमता से ज्यादा कैदी हैं जेल में

विधायक ने कहा कि जेल में कैदियों की दशा बेहद खराब है। क्षमता के मुताबिक ज्यादा कैदी हैं। देहरादून जेल की क्षमता भ्ब्0 की है, जबकि वहां क्ख्ब्0 कैदी रह रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि पहुंच वाले कैदियों को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल में परमानेंट डॉक्टर तक की व्यवस्था नही है।