- तमाम इंतजाम के बावजूद कई इलाकों में फाल्ट के कारण रही बत्ती गुल

देहरादून, ब्यूरो: बिजली की मांग के अनुरूप उपलब्धता पर्याप्त होने के कारण ऊर्जा निगम ने कहीं भी बिजली कटौती न होने का दावा किया था, लेकिन कुछ शहरी क्षेत्रों में फाल्ट आने के कारण कुछ देर के लिए व्यवधान जरूर उत्पन्न हुआ, जिससे दीपावली के जश्न में खलल पड़ा।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश में दीपावली पर्व के दौरान कहीं भी विद्युत कटौती नहीं की गई, निगम की ओर से सभी प्रमुख शहरों में दीपावली के लिए आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने को कंट्रोल रूम बनाए गए थे, जबकि सभी कंट्रोल रूम में संबंधित अधिशासी अङ्क्षभयताओं ने रातभर विद्युत व्यवस्था की निगरानी की।

पावर कंजप्सन में आई 20 प्रतिशत की कमी
इस दौरान प्रदेश में उद्योग बंद रहने के कारण बिजली की खपत अन्य दिनों की तुलना में कम रही। प्रदेश में बिजली की डिमांड करीब 32 मिलियन यूनिट के करीब थी, जो कि अन्य दिनों के औसत से 20 प्रतिशत कम है। रात को ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने स्टेट लोड डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (एसएलडीसी) एवं कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

इन क्षेत्रों में हुई बत्ती गुल
दून में कई क्षेत्रों में फाल्ट आने से कुछ देर बत्ती गुल रही। देहराखास, बंजारावाला, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर,माजरा, गोङ्क्षवदगढ़, कांवली रोड, जोगीवाला, मोहकमपुर, नेहरूग्राम, तुनवाला, खुड़बुड़ा, बालावाला समेत कई इलाकों में रात को कुछ देर के लिए फाल्ट की शिकायत रही, जिस पर क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर फाल्ट की सूचना दी। ऊर्जा निगम के कार्मिकों ने फाल्ट को दुरुस्त किया।

हेल्पलाइन में 2 दर्जन शिकायतें दर्ज
दीपावली की रात कंट्रोल रूम पर फोन घन घनाता रहा। बिजली गुल होने को लेकर ऊर्जा निगम के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर करीब दो दर्जन काल प्राप्त हुई। ऊर्जा निगम ने दावा किया है कि फाल्ट की जानकारी मिलने पर उसे त्वरित गति से दुरुस्त किया गया और आपूर्ति रातभर सुचारू रही।

एचटी टावर पर आग की सूचना पर पहुंची चार-चार टीमें
पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) को दीपावली की रात्रि को पिटकुल को सूचना मिली की लालतप्पर में बिजली के हाईटेंशन टावर में भीषण आग लग गई। सूचना पर एमडी पीसी ध्यानी स्वयं इंस्पेक्शन को मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां ऐसी कोई घटना नहीं मिली। सब स्टेशन डोईवाला, हर्रावाला, आईआईपी और एसएलडीसी में भी पता करने पर कहीं भी लाइन ट्रिपिंग नहीं मिली। थोड़ी देर में सूचना मिली आग भानियावाला चौक के पास एचटी टावर पर लगी है, तो एमडी घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि आग एचटी टावर पर नहीं, बल्कि कबाड़ के गोदाम में लगी है। तब जाकर पिटकुल अधिकारियों की राहत की सांस ली। हालांकि तब तक घटना स्थल एक्सईएन समेत तीन-तीन जगहों से एसडीओ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। इस तरह पिटकुल की टीमें दीवापली के दिन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखी।
dehradun@inext.co.in