- यूटीडीबी और मेक माई ट्रिप के बीच एमओयू साइन

>DEHRADUN: उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूटीडीबी) व मेक माई ट्रिप के बीच एमओयू साइन हुआ। इस मौके पर टूरिज्म सेक्रेटरी दिलीप जावलकर ने कहा कि मेक माई ट्रिप एक प्रमुख व्यवसायिक प्लेटफॉर्म है। जिस पर उत्तराखण्ड में होम स्टे को प्रदर्शित किये जाने से होम स्टे व्यवसायियों को अधिक बुकिंग मिलेगी, ज्यादा बिजनेस मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ ही पलायन को रोकने में भी हेल्प मिलेगी। टूरिज्म सेक्रेटरी के अनुसार एमओयू का उद्देश्य नेशनल व इंटरनेशनल टूरिस्ट्स को होम स्टे आवासों को जोड़ते हुए उत्तराखण्ड की नेचुरल ब्यूटी, समृद्ध कल्चर व उत्कृष्ट आतिथ्य भाव से इंट्रोड्यूज करना है। कहा, एमओयू न केवल रूरल टूरिज्म व अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। बल्कि इससे उत्तराखंड के होम स्टे को डिजिटल पटल पर नई पहचान मिलेगी। एमओयू पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक चौहान व मेक माई ट्रिप की तरफ से उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ने साइन किए। सेक्रेटरी टूरिज्म दिलीप जावलकर ने बताया कि इसके अलावा किसी दूसरे प्रतिष्ठत वेब प्लेटफॉर्मों से भी भविष्य में इस प्रकार का एमओयू साइन किया जा सकता है। कहा, होम स्टे स्वामी इन पोर्टल्स पर रजिस्टर करने के लिए पूरी तरह फ्री रहेंगे। वे जब चाहें इनसे अपनी इनवेंट्री को वेब से हटा सकते हैं।