-आंदोलनकारियों की पेंशन के लिए मिला एक करोड़ का बजट।

--------

-बीजेपी ने लगाया था आरोप, बजट नहीं हो रहा है रिलीज।

-राज्य आंदोलनकारियों के हित सर्वोच्च प्राथमिकता: धीरेंद्र प्रताप

DEHRADUN: पेंशन के लिए दिक्कत महसूस कर रहे राज्य आंदोलनकारी बीजेपी के शुक्रगुजार हो सकते हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया, तो सरकार ने तत्काल एक करोड़ का बजट पेंशन मद में जारी कर दिया। कहा जा रहा है कि क्7 करोड़ का बजट एकाध दिन में कोषागारों तक पहुंच जाएगा।

आर्थिक आपातकाल का आरोप

बीजेपी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने पीसी करके आरोप लगाया था कि राज्य में आर्थिक आपातकाल लग गया है। पेंशन तक के लिए बजट रिलीज नहीं किया जा रहा है। इसके जवाब में राज्य आंदोलनकारी परिषद के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप आज हाथ में बजट रिलीज के आदेश लेकर मीडिया के सामने पहुंचे।

दून को सबसे ज्यादा मिले भ्0 लाख

राज्य सरकार ने एक करोड़ की रिलीज की धनराशि में से भ्0 फीसदी दून जिले के लिए दिया है। दून के लिए भ्0,भ्0000 का बजट रिलीज किया गया है। इसके बाद उत्तरकाशी को सबसे ज्यादा क्भ्,00000 का बजट जारी किया गया है।

----------

-राज्य की आर्थिक स्थिति पर अफवाह फैलाने के आरोप में मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा भ्00 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। राज्य आंदोलनकारियों के हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

-धीरेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी परिषद।