सीएम ने कहा-गैरसैंण पर कुछ बोलने की हकदार नहीं है भाजपा

-भ्रष्टाचार पर फिर बीजेपी को चुनौती, कहा-अदला बदली कर ले प्रॉपर्टी की

-नोट बंद करने के फैसले पर बदले सुर, कहा-राज्य के पर्यटन को नुकसान

DEHRADUN: गैरसैंण में विधानसभा सत्र से एक सप्ताह पहले सीएम हरीश रावत ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आज बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि गैरसैंण मसले पर बीजेपी को कुछ भी बोलने का हक नहीं है। उसने ही इस मामले को उलझाया है। बेहतर होता कि राज्य गठन के तुरंत बाद इस पर फैसला कर लिया जाता।

बगैर सुबूत न लगाए बीजेपी आरोप

सीएम हरीश रावत ने कहा है कि बीजेपी उन पर कोई भी आरोप बगैर सुबूत के न लगाए। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि बीजेपी के टाप नेता उनसे संपत्ति की अदला-बदली कर लें। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर साढे़ छह सौ करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और क्भ्म्9 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण से उन्होंने बीजेपी को जवाब दिया है।

नोट बंद होने से पर्यटन पर बुरा असर

सीएम हरीश रावत ने नोट बंद करने के फैसले पर अब अंगुली उठानी शुरू कर दी है। सीएम ने कहा-वह फैसले के पक्ष में हैं, लेकिन इससे उत्तराखंड के पर्यटन को नुकसान पहुंचा है। कई पर्यटकों के वापस लौटने या बुकिंग कैंसिल करा लेने की सूचनाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह पूरी जानकारी और तथ्य जुटा रहे हैं।