गोरखपुर (ब्यूरो).बोर्ड ने कहा कि पंजीकरण के समय स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि वे केवल उन्हीं विषयों का चुनाव कर सकते हैं, जो बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए हैं। संबंधित छात्र-छात्राओं को एग्जाम के लिए फार्म भरने के लिए बोर्ड द्वारा तय शुल्क का भुगतान करना होगा। विषयवार सूची, पंजीकरण शुल्क की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस देख सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट से भी मदद ले सकते हैं।

लेटलतीफी पर लगेगी 2 हजार रुपए लेट फीस

बोर्ड द्वारा आवेदन करने की तिथि समाप्त होने के बाद बोर्ड स्टूडेंट्स को विलंब शुल्क के साथ एक सप्ताह तक आवेदन करने की अनुमति देगा। इसके तहत एक से सात अक्टूबर तक स्टूडेंट्स को दो हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की डेट घोषित कर दी है। संबंधित स्टूडेंट्स निर्धारित तिथि तक आवेदन कर दें, अन्यथा विलंब शुल्क के साथ आवेदन करा होगा। स्टूडेंट्स यह भी ध्यान रखें कि आवेदन करते समय सही एवं स्पष्ट जानकारी भरें, जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

-अजीत दीक्षित, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सीबीएसई