-हर थाने-चौकी में हिस्ट्रीशीटर नशा तस्करों की फोटो व डिटेल बोर्ड पर होगी डिस्प्ले

देहरादून (ब्यूरो): एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने गुरुवार को कई बॉर्डर एरियाज का निरीक्षण कर अधिकारियों को इस संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने थाने व चौकी के बोर्ड पर प्रचार-प्रसार के विज्ञापन हटाने के लिए भी सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।

विज्ञापन हटाने के लिए 7 दिन

एसएसपी ने थाना विकासनगर व थाना सहसपुर क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने संबंधित चौकियों कुल्हाल, हरबर्टपुर, धर्मावाला, दर्रारेट, सभावाला, डाकपत्थर का निरीक्षण कर वहां के पुलिस कर्मियों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।

बढ़ाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
एसएसपी ने कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर के फोटो व उनकी पूरी जानकारी के बोर्ड सभी थाने-चौकियों के बाहर लगाने के लिए कहा। थाना क्षेत्र में पुलिस के ऐसे सभी बोर्ड, जिसमें किसी संस्थान, कंपनी या किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार हो, उन्हें एक हफ्ते में बदलने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कुल्हाल व दर्रारेट इंटरस्टेट बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

-थाने व चौकियों में नियुक्त कार्मिकों से बात कर उनकी समस्याओं की ली जानकारी
-पुलिस कर्मियों के साथ मेस में भोजन कर क्वालिटी को परखा
-गुणवत्ता बेहतर रखने के भी कप्तान ने अधिकारियों को दिए निर्देश
-थाने चौकी के बोर्ड पर प्रचार प्रसार लिखे विज्ञापन हटाने के लिए 6 दिन का अल्टिमेटम