- गवाही के लिए सीजेएम कोर्ट में तलब किए गए डीएम

- कैबिनेट मंत्री पर था आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

DEHRADUN: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 9 साल पहले दर्ज मुकदमे में चमोली के डीएम विनोद कुमार सुमन और कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल को सीजेएम कोर्ट ने तलब किया है। डीएम और मंत्री की आज कोर्ट में पेशी होगी। इस मामले में मंत्री समेत पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर्स पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था।

9 साल पुराना है मामला

कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल पर आरोप है कि राज्य में ख्9 दिसंबर ख्00म् को आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान उनके द्वारा एक सड़क का शिलान्यास कर अपने नाम का शिलापट लगाया गया था। पीडब्ल्यूडी के एई शंकर राम और जेई हेम कुमार पंत पर आरोप था कि उन्होंने सुभाष नगर, आर्य इंटर कॉलेज चौक से कर्नल जयरथ तक नियमविरुद्ध तरीके से सीसी रोड का काम शुरू करा दिया था। देहरादून सदर तहसील के तत्कालीन अपर तहसीलदार मधुसूदन थपलियाल ने मंत्री दिनेश अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के एई और जेई के विरुद्ध क्लेमेनटाउन थाने में 9 फरवरी ख्007 को आचार सहिंता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया था। यह मामला सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें देहरादून के तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सुमन की मंगलवार को गवाही होनी है।