पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया

आकाश त्यागी की हत्या के आरोप में किया था गिरफ्तार

ROORKEE:पुलिस की माने तो चीनू को रुड़की लाने के लिए बी वारंट तैयार हो चुका है.आकाश हत्याकांड के फरार आरोपी कुख्यात चीनू पंडित को बी वारंट पर रुड़की जेल शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है। पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। कुख्यात चीनू को आकाश त्यागी की हत्या के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

इस समय देहरादून की जेल में बंद

कुख्यात चीनू पंडित ने छह मई की रात को अपने भाइयों के साथ मिलकर आकाश त्यागी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। यह हत्या क्लासिक बार में की गई थी.इस मामले में पुलिस चीनू पंडित के दो राजीव और शगुन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इस मामले में तभी से फरार चल रहे चीनू पंडित को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की रात को विकास नगर से गिरफ्तार किया था। इसके कब्जे से एके ब्7 रायफल और पिस्टल भी बरामद किए थे। चीनू इस समय देहरादून की जेल में बंद है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को वी वारंट पर लाने के लिए कोर्ट में प्रर्थना पत्र दिया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि चीनू का बी वारंट तैयार हो गया है। शीघ्र ही उसे रुड़की लाया जाएगा। रुड़की आने के बाद चीनू को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।