देहरादून (ब्यूरो) सोमवार को सुबह नौ बजे से ही नेशविला रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च और परेड मैदान के समीप सेंट फ्रांसिस चर्च में ईसाई समाज के लोग गिरजाघर में यीशु की विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए पहुंच गए। चर्च में सुबह आराधना हुई, जिसमें पादरी दिनेश प्रसाद और अमित सैम्यून ने विश्व शांति एवं सभी के दुखों को दूर करने की प्रभु यीशु से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने यीशु के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जगह जगह हुए आयोजन
प्रभु यीशु की आराधना के उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। परिसर में लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं। प्रार्थनासभाओं में अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए। शहर के माल और रेस्टोरेंट में भी क्रिसमस के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए। जगह-जगह क्रिसमस ट्री सजाए गए। साथ ही रंग-बिरंगी झालरों से क्रिसमस ट्री को सजाया गया। माल में क्रिसमस के कैरोल्स गाए गए। लोगों ने इन आयोजनों का जमकर आनंद लिया। कई रेस्टोरेंट में लोगों को सीट मिलना मुश्किल हो रहा था। बच्चे संता की पोशाक पहने माल में घूम रहे थे। रेस्टोरेंटों में लोग तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद ले रहे थे।

dehradun@inext.co.in