-ध्यान और योग का केंद्र बनाने का होगा सतत प्रयास

पहली बार की गई जटा गंगा आरती का विश्व में होगा लाइव टेलिकॉस्ट

DANYA: देवभूमि में पुरातन काल से ही योग को महत्व दिया जाता है। इसी को देखते हुए जागेश्वर विश्व मानचित्र में पांचवें धाम के तौर पर स्थापित होगा। यह बात सीएम हरीश रावत ने तीन दिवसीय अंतररष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन के अवसर पर कही। सीएम ने जागेश्वर धाम के साथ ही वृद्ध जागेश्वर, झांकर सैम, पाताल भुवनेश्वर आदि धामों को भी विकसित करते हुए पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना बताई। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे आगामी वर्षो में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के प्रमुख सूत्रधार परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जागेश्वर धाम में युवाओं को कम्प्यूटर का ज्ञान प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर सेंटर की शीघ्र स्थापना परमार्थ निकेतन के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित की गई जटा गंगा आरती को अगले वर्ष समूचे विश्व में लाइव टेलिकॉस्ट किया जाएगा।

फोटो कैप्शन= जागेश्वरधाम को विश्वमानचित्र में लाने को सीएम से चर्चा करते परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद स्वामी।