देहरादून (ब्यूरो)।शुक्रवार को टिहरी जिले के कंडीसौड़ में सीएम ने एक अरब 41 करोड़ 37 लाख लागत वाली कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए संकरी गलियों से होकर गुजरना पड़ता था। आज वहां शानदार सड़क है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काशी का कायाकल्प किया गया है। धामी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी साझा कीं।

दिवंगत सीडीएस को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में सेना और मजबूत हुई है। सीमाओं पर तैनात जवानों को बेहतर उपकरण और हथियार उपलब्ध कराए गए हैं। पहले सेना बुनियादी संसाधनों के लिए भी जूझ रही थी। दुश्मन गोली चला दे तो सेना को जवाब देने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती थी। अब सेना को पूरी छूट है और उसी का परिणाम है कि आतंकी वारदातों में कमी आई है। हमारी सेना दुश्मन को घर में घुसकर मार रही है।