- होटल के बाथरूम में पड़ा मिला शव

- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

HALDWANI: अल्मोड़ा के कनोली मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड सीएमएस डॉ। प्रदीप कुमार उप्रेती (भ्7) ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को केमू स्टेशन के समीप एक होटल में डॉ। उप्रेती का शव मिला। पत्‍‌नी व बेटे के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। होटल स्टाफ के मुताबिक सात बजे वह बाजार गए और कोल्ड ड्रिंक, चिप्स लेकर लौटे। सोमवार सुबह करीब क्0 बजे होटल कर्मी जितेंद्र कमरे की सफाई के लिए पहुंचा। दरवाजा खुला होने पर उसने हल्के से धक्का दिया तो कमरे के बाथरूम में डॉ। उप्रेती का शव पड़ा था। सूचना पर सीओ राजेंद्र सिंह ह्यांकी, कोतवाल राम सिंह मेहता, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे। फोन नंबर के आधार पर आवास विकास में रहने वाले उनके साले विनोद जोशी को इसकी सूचना दी गई।

कमरे से मिला सल्फास

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि डॉ। उप्रेती ने सल्फास खाया था। कमरे से सल्फास के नौ पैकेट खाली व तीन पैकेट भरे मिले हैं। एक गिलास में कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिली। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ। दयाल शरण ने कमरे व गिलास से फिंगर प्रिंट लिए। दोपहर में अल्मोड़ा से उनकी पत्‍‌नी डॉ। जया उप्रेती और बेटा कार्तिकेय उप्रेती पहुंचे।