- 7 लाख की फाइनल पेमेंट के बदले कर्नल ने मांगे थे 40 हजार

सीबीआई ने रंगेहाथों किया अरेस्ट

DEHRADUN: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात आर्मी के कर्नल को ठेकेदार से दस हजार घूस लेते समय सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की कई टीमें कर्नल के अलग-अलग ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी करती रही। मामले में सीबीआई ने कर्नल के घर से प्राप्त कागजात को अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कर्नल से सीबीआई पांच घंटे तक पूछताछ करती रही।

पेमेंट देने के लिए मांगे थे पैसे

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर इलाके में स्थित रक्षा मंत्रालय की यूनिट में स्थानीय ठेकेदार हरेन्द्र कुमार ने करीब सात करोड़ रुपए का कंस्ट्रक्शन का काम किया था। कंस्ट्रक्शन पूरा होने के बाद हरेंद्र की क्0 लाख की फाइनल पेमेंट बाकी थी। पेमेंट रिलीज करने के लिए यूनिट के जेईआरएनडी प्रभारी कर्नल भरत जोशी निवासी पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल ठेकेदार को पैसे देने की बात टाल देता था। इसके बाद ठेकेदार ने फ् जुलाई को सीबीआई में शिकायत की। ठेकेदार ने सीबीआई को बताया कि कर्नल पेमेंट के बदले कुछ पैसे मांग रहा है। शुक्रवार को कर्नल ने ठेकेदार से क्0 हजार रुपए की पहली किश्त के लिए यूनिट में बुलाया। देर शाम सीबीआई ने कर्नल को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।