- कोविड गाइडलाइन का करें पालन

- मास्क और सोशल डिस्टेंस है जरूरी

देहरादून,

सीएम तीरथ सिंह रावत लगातार पब्लिक से अपील कर रहे हैं कि लोग कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सरकार का प्रयास है कि दोबारा लॉकडाउन की नौबत न आए। मास्क और सेनेटाइजर का हर हाल में यूज किया जाए और लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें।

हम सबकी जिम्मेदारी

एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पब्लिक से अपील की कि कोरोना को फैलने से रोकने में मदद करें। कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन की नौबत न आए। इसके लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। बताया कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में आने वाले 12 राज्यों के निवासियों के लिए कोविड-19 रिपोर्ट लानी अनिवार्य कर दी है। लोग भी अपनी भूमिका निभाएं, पब्लिक प्लेसेज पर अनावश्यक भीड़ का हिस्सा न बनें और सोशल डिस्टेंस को हर हाल में फॉलो करें।