-ओवर रेटिंग की कंप्लेन न आए, कोविड पेशेंट्स के लिए एंबुलेंस की दरें होंगी निर्धारित।

-मेडिसिन की कालाबाजारी को रोकने के लिए एसटीएफ की टीमें रख रही हैं नजर, इंटेलीजेंस सिस्टम मजबूत

देहरादून, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने फिर से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सीमा निर्धारित की है। इस प्रकार से अब केवल 25 लोग ही शामिल हो पाएंगे। बाकायदा, सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस बारे में निर्देश दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ रूरल एरियाज में बाजार बंद करने का समय तय करने का अधिकार डीएम को दिए हैं। सैटरडे को सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रें¨सग के जरिये शासन के सीनियर अफसरों व सभी डीएम के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इधर, सीएम ने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियो को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

दिए गए निर्देश

-हर डिस्ट्रिक्ट में डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना संक्रमितों की जानकारी हासिल की जाए।

-डायल 104 के अलावा सीएम हेल्प लाइन व पुलिस विभाग के काल सेंटर्स में फोन लाइनों की संख्या बढ़े।

-ऑक्सीजन के सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जाए।

-इसके लिए तमाम संगठन और इंडस्ट्रीज की हेल्प ली जाए।

-कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भोजन, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों।

-जहां संक्रमण का खतरा है, छोटे-छोटे स्थानों पर सेनेटाइजेशन सुनिश्चित हो।

-ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो।

-सरकारी व निजी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की व्यवस्था में ट्रांसपेरेंसी रहे।

-कोविड कफ्र्यू में निर्माण कार्यो में दिए गए छूट पर ध्यान दिया जाए।

-निर्माण कार्य की सामग्री सीमेंट, सरिया की दुकानों को बंद न हों।

-मेडिसिन की कालाबाजारी पर रोक को 147 एसटीएफ टीमें गठित।

राहत, बॉर्डर पर निगेटिव रिपोर्ट

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि बॉर्डर पर लगातार सैंपलिंग हो रही है। जिसके बाद अधिकतर लोगों की कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। लेकिन, जिनके पास रिपोर्ट नहीं है, ऑन द स्पॉट उनकी सैंप¨लग की जा रही है।

कोविड केयर व हॉस्पिटलों में फायर सेफ्टी के इंतजाम हों

सीएम ने निर्देश दिए कि सभी कोविड केयर सेंटरों व हॉस्पिटलों में फायर सेफ्टी के इंतजाम हों। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट में समय न लगे। टेस्ट होते ही तत्काल सभी को कोविड किट उपलब्ध कराएं जाएं। टेस्ट और वैक्सीनेशन केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए।

बाहर से आने वालों का कड़ाई से रजिस्ट्रेशन हो

ई-संजीवनी पोर्टल को और प्रभावी बनाते हुए उसका प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे आम लोगों को इसका लाभ आसानी से घर बैठे मिल सके। सीएम ने कहा कि बाहर से आने वालों का रजिस्ट्रेशन जरूर हो। इस पर कड़ाई से अनुपालन हो। बॉर्डर पर रजिस्ट्रेशन की क्यूआर कोड रीडर के जरिए जांच की जाए। सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोविड पेशेंट्स के लिए व्यवस्था की लगातार जांच की जाए। पेशेंट्स और उनके परिजनों से इसका फीडबैक भी लिया जाए।

एंबुलेंस की दरें निर्धारित हों

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोविड पेशेंट्स के लिए एंबुलेंस की दरें निर्धारित की जाएं। जिससे किसी भी प्रकार से ओवर रे¨टग की कंप्लेन सामने न आए। निर्देश दिए कि मेडिसिन की कालाबाजारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत किया जाए।