देहरादून में बेनामी संपति का मालिक है क्लर्क

LANSDOWNE: गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात सिविल क्लर्क प्रताप सिंह को चार लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने अरेस्ट किया है। सीबीआई की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। आरोप है कि गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के क्यू विभाग में तैनात सिविल क्लर्क प्रताप सिंह ने रेजीमेंट के टै्रडमैन मोहन लौहार से एरियर के किसी काम को लेकर चार लाख रुपए की मांग की। शिकायत पर सीबीआई की टीम ने आरोपी सिविल क्लर्क को गांधी चौक के निकट रामलीला के मंच से रंगेहाथों चार लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने डीएसपी अनिला चंदोला के नेतृत्व में यह कार्यवाही की है। दूसरी ओर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज त्यागी ने बताया की सीबीआई की टीम कोतवाली में पहुंची थी, लेकिन कुछ देर बाद वे कोई जानकारी दिए बिना यहां से लौट गए। दूसरी ओर देर शाम सीबीआई की इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया है। नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपी की देहरादून में कई बेनामी संपति का पूछ-ताछ में पता चला है।