- दस साल पहले सीबीआई में दर्ज हुआ था मामला

- कुल 36 लोग 1 करोड़ 11 लाख के घोटाले में थे शामिल

DEHRADUN

दस साल पुराने मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को एक करोड़ क्क् लाख रुपए के हाउसिंग लोन घोटाले में क्फ् आरोपियों के खिलाफ सजा सुनाई है। मामले में मैनेजर समेत और एक दोषी को चार साल की कैद जबकि बाकी नौ दोषियों को दो साल कैद की सजा सुनाई। दोषियों में शामिल एक दंपती कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिस वजह से उनकी सजा का ऐलान नहीं हो सका। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के निर्देश दिए। बैंक के लोन वैल्यूअर को बेनिफिट ऑफ डाउट में कोट ने बरी कर दिया।

दस होम लोन किए थे मंजूर

बैंक ऑफ बड़ौदा की हल्द्वानी ब्रांच मनी फ्लैक्स नाम की योजना पर हाउसिंग लोन दिया जाता था। दस साल पहले तत्कालीन सीनियर मैनेजर एनसी आर्य ने फ्भ् लोगों के साथ साजिश रची और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक करोड़ क्क् लाख रुपए के दस हाउसिंग लोन मंजूर कर दिया। बैंक के ऑडिट में मामला पकड़ में आया। बैंक की तरफ से जून ख्009 को सीबीआई में शिकायत की गई। इस पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पूरे मामले में तीन चार्जशीट दाखिल की गई। तीनों में सीनियर मैनेजर एनसी आर्य को आरोपी बनाया गया था। साल ख्0क्0 में मामला ट्रायल पर आ गया। मंगलवार को सीबीआई एडवोकेट सतीश कुमार की दलीलों पर कोर्ट ने सीनियर मैनेजर एनसी आर्य समेत क्फ् आरोपी को दोषी करार दिया। एक आरोपी बैंक के लोन वैल्यूअर संजीव वर्मा को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। दोषियों में क्ख् हल्द्वानी जबकि एक नैनीताल का रहने वाला है।

चार साल की सजा

क्- एनसी आर्य निवासी पार्वती प्लेस, शक्ति विहार, बरेली रोड

ख्- रितेश कुमार निवासी चौधरी कॉलोनी, गौजर गली बरेली रोड

दो साल की सजा

क् शशि प्रभा निवासी चौधरी कॉलोनी बरेली रोड, नैनीताल

ख्- किशन सिंह बोहरा निवासी रुपनगर छोटी मुखानी, नैनीताल

फ्- मोहन सिंह बिष्ट निवासी सरस्वती विहार, तल्ली नैनीताल

ब्- दीपक मुखर्जी निवासी मुखर्जी कंपाउंड नैनीताल रोड

भ्- संतोष गोस्वामी निवासी वैलीजैली लॉज भोटिया पड़ाव

म्- सुनीता गोस्वामी निवासी वैलीजैली लॉज भोटिया पड़ाव

7- निर्मला जोशी निवासी बी-म्, रूपनगर छोटी मुखानी नैतीलाल

8- सुनीता रानी निवासी ग्राम-सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर नैनीताल

9- गणेश सिंह गौड निवासी ग्राम-सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर नैनीताल

क्0- कमल रावत निवासी गली नंबर-तीन वैलीजैली लॉज आवास विकास

क्क्-कमलेश रावत निवासी गली नंबर-तीन वैलीजैली लॉज आवास विकास नैनीताल