DEHRADUN: सीमित संख्या के साथ प्रदेश के अंदरूनी मार्गो पर दौड़ रहीं रोडवेज बसों के बेटिकट दौड़ने के मामले कम नहीं हो रहे। अभी पिछले हफ्ते ऋषिकेश डिपो की दो बसें बेटिकट पकड़ी गई थी। अब पर्वतीय डिपो दून की दो बसें फ्राइडे को पकड़ी गई। हैरानी वाली बात यह है कि एक बस पर महिला परिचालक तैनात थी। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से यह औचक चेकिंग कराई गई थी। मंडल प्रबंधक ने बताया कि प्रवर्तन टीम से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पांच सवारी बेटिकट मिलीं

मंडल प्रबंधक की ओर से बस चेकिंग के लिए विशेष प्रवर्तन टीमों को पिछले सप्ताह पर्वतीय मार्गो पर तैनात किया गया था। इस क्रम में फ्राइडे को देहरादून से आराकोट जा रही बस (यूके07पीए-3241) को टीम ने रास्ते में चेक किया तो उसमें पांच सवारी बेटिकट मिलीं। इस बस पर विशेष श्रेणी का परिचालक सुनील कुमार की डयूटी थी। वहीं, बड़कोट से देहरादून आ रही बस को चेक किया गया तो उसमें भी पांच बेटिकट पकड़े गए। इस बस पर नियमित परिचालक माया शर्मा तैनात थीं। बताया गया कि पूर्व में मसूरी मार्ग पर भी यह बेटिकट मामले में इनका नाम सामने आ चुका है। इसके बाद भी माया को पर्वतीय डिपो में ही तैनात रखा गया। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों बसों में बेटिकट की राशि तो बेहद ज्यादा नहीं है, लेकिन बेटिकट की संख्या अधिक है। ऐसे में परिचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रोडवेज कर्मियों का धरना जारी

वेतन न मिलने से नाराज चल रहे रोडवेज कर्मचारियों का धरना फ्राइडे को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदेश की समस्त शाखा पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक धरना दिया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। परिषद ने 19 जून से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी हुई है।