कार्य मंत्रणा और बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज

-सब जानना चाहेंगे गैरसैंण राजधानी पर सरकार का स्टैंड

-250 प्रश्नों पर होगी चर्चा, छह विधेयक किए जाएंगे पेश

DEHRADUN: पर्वतीय जनभावनाओं की राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के सत्र के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। दो दिनी विधानसभा सत्र में ख्भ्0 प्रश्नों पर चर्चा होगी। इसके अलावा करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पेश किया जाएगा। छह विधेयक भी सत्र के दौरान पेश किए जाएंगे।

आखिरी सत्र होने के कारण अहम

गैरसैंण राजधानी के सवाल पर हरीश रावत सरकार ने अपने पत्ते आज तक नहीं खोले हैं, हालांकि गैरसैंण के विकास के लिए काफी काम हुआ है। अब सबकी नजर इसी बात पर है कि गैरसैंण राजधानी के सवाल पर सरकार क्या स्टैंड जाहिर करती है। लोग ये भी अपेक्षा कर रहे हैं कि सीएम हरीश रावत चुनाव से पहले गैरसैंण पर दांव खेल सकते हैं।

घमासान मचना तय, आज होंगी बैठकें

गैरसैंण सत्र में सियासी घमासान मचना तय है। बीजेपी पहले इस सत्र में भाग लेने के मूड में नहीं थी, लेकिन अचानक उसने अपना फैसला बदल दिया। बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को गैरसैंण में ही होगी। शाम को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी होगी, जिसमें दो दिन के सत्र का बिजनेस तय किया जाएगा।