-प्रशासन ने होम आइसेलेशन के लिए सेपरेट फोन नंबर 7819067734 जारी किया

देहरादून, अब आईटीडीए में बनाए गए कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0135-2724506 चौबीसों घंटे जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध रहेगा। जिसके जरिए आयुर्वेदिक डॉक्टर्स होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल परामर्श आसानी से दे पाएंगे। कंट्रोल रूम शुरू होते ही सैटरडे को फ‌र्स्ट डे 136 कॉल्स रिसीव हुई। सैटरडे को डीएम डा। आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आईटीडीए कोविड कंट्रोल रूम का विजिट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया गया कि आईटीडीए स्थित कोविड कंट्रोल रूम में पांच पीआरआई लाइन भी लगा दी गई हैं।

सीनियर सिटीजन के लिए 6397803424 नंबर जारी

डीएम ने कहा कि संक्रमित बुजुर्ग व सैंपलिंग के समय पता व मोबाइल नंबर गलत होने के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों से संपर्क न हो पाने के कारण दूरभाष से ऐसे लोगों से प्राप्त की जाएं। कहा, इसके अलावा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में सैपरेट 2 हेल्पलाइन नंबर फ्लैश किए गए हैं। जिनमें सीनियर सिटीजन के लिए 6397803424 व होम आइसेलेशन के लिए 7819067734 फोन नंबर जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबर्स के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। वहीं, रात के समय रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक 0135-2726066 पर संपर्क किया जा सकता है। डीएम ने वीसी के जरिए सीएमओ को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन किट के साथ परामर्श, आयुष संबंध चार्ट भी भेजा जाए। जिससे संक्रमित अपनी डायट के प्रति अवेयर हो सकें।

दिए गए निर्देश::

-सभी एसडीएम तहसीलवार एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन व एंबुलेंस स्वामी का नंबर मुख्यालय भेजें।

-एसडीएम अपने एरियाज में दक्ष दक्ष कार्मिक को नामित करते करते हुए मांग के अनुसार एम्बुलेंस भेजेंगे।

-महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कालेज में स्थित कोविड केयर सेंटर में सैम्पलिंग की व्यवस्था हो

-बॉर्डर पर हर आने वाले व्यक्ति की सैंपलिंग हो।

-सभी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों के नम्बर सही कर लिए जाएं।

-सभी हॉस्पिटल अपने नंबरों को एक्टिव रखेंगे व कॉल रिसीव करेंगे।

-एसडीएम सदर को कोरोनेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश

-महंत इंदिरेश अस्पताल व सिनर्जी में भी बेड बढ़ाने के निर्देश।

-एसडीएम 18 प्लस व्यक्तियों के वैक्सीनेशन कार्य को जम्बो साइट्स चिन्हित करते हुए सूचना से अवगत कराएं।

-सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में गाइडलाइन का अनुपालन करवाएंगे।

-पुलिस के साथ समन्वय से बाजारों, सब्जी मंडी, मॉल, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का यूज जरूरी कराएंगे।

-कंटेनमेंट जोन में नियमित सर्विलांस कार्य हो।

-कांटेक्ट ट्रैसिंग में तेजी लाने के निर्देश

-बार्डर पर टेस्टिंग कार्यो में भी लाई जाए तेजी।

-कंटेनमेंट जोन की नियमित निगरानी हो।

-जहां संक्रमित मिल रहे, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं।