- प्रमुख बाजारों में जाम और भीड़ कंट्रोल करने को टीम गठित

- हनुमान चौक, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, मोती बाजार पर फोकस

देहरादून,

सिटी में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बाजारों में पब्लिक की भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस ने वर्क प्लान तैयार कर दिया है। एसएसपी डॉ। योगेन्द्र सिंह रावत ने कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए निर्देश जारी किए है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने इसके लिए बाजार खुलने पर पुलिस टीम को निर्देशों का पालन करने को कहा है। इसके अलावा थाना स्तर पर हनुमान चौक, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, मोती बाजार जैसे प्रमुख बाजारों में जाम और भीड़ कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए हैं।

सड़क किनारे गाड़ी तो होगी कार्रवाई

कफ्र्यू में ढील देते ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। वेडनसडे को बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। इसके साथ ही बाजारों में जगह-जगह जाम के हालात बने रहे। इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए कप्तान ने शहर कोतवाल को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए थाना स्तर पर टीमें बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। सबसे पहले अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने को कहा गया है। सड़कों पर दुकान लगाने वालों और ठेली, रेहड़ी वालों को भी अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है। जिससे जाम के हालात न बनें। इसके साथ ही सड़कों के किनारे किसी को भी गाड़ी पार्क न करने और नो पार्किंग में गाडि़यां खड़ी करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा गया है। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने खासकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बाजारों में कार्रवाई करने को कहा गया है।

ये दिए गए निर्देश-

-अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध एक्शन

-दुकान, ठेली लगाकर अतिक्रमण व जाम लगाने वालों के विरुद्ध एक्शन

-नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

- मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

- सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई