- राजपुर रोड पर बनेगा शहर का पहला साइकिल ट्रैक रूट, जल्द होगा काम शुरू
- 5 किमी। के इस ट्रैक पर सड़क के दोनों ओर होगा ब्यूटीफिकेशन, 8 करोड़ होंगे खर्च

देहरादून (ब्यूरो): इसलिए सरकार शहर में जगह-जगह साइकिल ट्रैक डेवलप करने की योजना बना रही है। इसकी शुरुआत हो गई है। शहर का पहला साइकिल ट्रैक राजपुर रोड पर बनेगा, जिसकी लंबाई 5 किमी। होगी। ट्रैक के साथ-साथ पैदल चलने के लिए पाथ-वे का भी निर्माण किया जाएगा। ट्रैक के दोनों तरफ सड़क का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने योजना के लिए 4.81 करोड़ रिलीज कर दिए हैं। यह काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है।

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर यह योजना तैयार की गई है। सड़क के दोनों तरफ साइकिल ट्रैक की कुल लंबाई 5 किमी। होगी। साथ ही पैदल चलने के लिए पाथ-वे भी बनेगा। स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह अहम कदम होगा। यहां सड़क के सौंदर्यीकरण का काम भी होना है, जिसमें पेव्ड शोल्डर और पटरी निर्माण शामिल है।

पाथ-वे भी होगा डेवलप
नगर निगम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत राजपुर-कुठालगेट राज्य मार्ग पर दोनों तरफ 5 किलोमीटर साइकिल टै्रक और पाथ-वे बनेगा। इसके लिए शासन ने करीब 4.90 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

पीडब्ल्यूडी बनाएगा ट्रैक
साइकिल ट्रैक पर सड़क और नाली के बीच खाली स्थान पर टाइलें और पत्थर लगवाए जाएंगे, ताकि धूल-मिट्टी न उड़े और आवाजाही के दौरान लोगों को दिक्कत न उठानी पड़े। यह काम नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। पीडब्ल्यूडी इस काम को 9 माह में पूरा करेगा। दूसरा साइकिल टै्रक रेसकोर्स में प्रस्तावित है, इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कुल करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से यह काम होना है।

अलग-अलग इलाकों में बनेंगे ट्रैक
सरकार का मानना है सड़कों पर सभी तरह के यातायात के साधनों को बढ़ावा देना जरूरी है। इसी क्रम में साइकिल टै्रक भी अहम है। साइकिल ट्रैक, ट्रैफिक जाम को दूर करने के साथ ही ईको फ्रैंडली जीवन शैली के लिए प्रेरित करेगा। इसी क्रम में देहरादून नगर निगम क्षेत्र से इसकी शुरूआत की गई है। राजपुर के बाद रेसकोर्स, सहस्रधारा रोड, जीएमएस रोड, रायपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड समेत कई जगहों पर टै्रक डेवलप किए जाएंगे।


योजना अच्छी है, धरातल पर उतरनी चाहिए
साइकिल ट्रैक डेवलप करने का सरकार की योजना अच्छी है, लेकिन यह पहल धरातल पर उतरनी चाहिए। ऐसा न हो कि पूर्व की तरह यह योजना भी फाइलों में ही गुम हो जाए।
राकेश उनियाल

स्वस्थ्य शरीर के लिए ट्रैकिंग जरूरी है, लेकिन दून में एक भी ट्रैकिंग रूट नहीं है, जिससे लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है।
बीके शर्मा

दून जैसे महानगर में साइकिल ट्रैक की जरूरत है। शहर की दौड़ भाग भरी जिंदगी में शुकून के लिए इस तरह के कवायद अच्छी है। शहर में अलग-अलग हिस्सों में साइकिल ट्रैक बनाए जाने चाहिए।
प्रवीन सिंह तोमर

सरकार की चिंता काबिले तारीफ है। कई बार योजनाएं बनती है, लेकिन वे धरातल पर नहीं दिखाई देती। इस तरह के प्रयास सराहनीय है। इसकी शुरूआत लोगों की दिनचर्या में अवश्य बदलाव लाएगी।
जेके सिंह

साइकिल टै्रक बनने से स्थानीय लोगों को साइकिलिंग की सुविधा मिलेगी वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राजपुर रोड पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। जल्द आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके काम शुरू किया जाएगा।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in