- पहली बार साइकिल से नेलांग गया दल

UTTARKASHI: टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार बच्चों का 20-सदस्यीय साइकिलिंग दल समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचा। इस दल ने गंगनानी, हर्षिल व भैरव घाटी में रात्रि विश्राम किया। साइकिल राइ¨डग दल की सदस्य 16-वर्षीय प्रियल, मनुश्री व नकुल भोटिया ने कहा कि यह अभियान उनके लिए सबसे अलग अनुभव था।

सरकार ने दी थी परमिशन

एडवेंचर ट्रै¨कग हिमालय के दिनेश भट्ट ने बताया कि 117 किमी का यह माउंटेन टेरेन बाइक (एमटीबी) अभियान पर्यटन विभाग, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), होटल एसोसिएशन व ट्रैकिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया। अभियान को इनर लाइन क्षेत्र में नेलांग तक जाने की अनुमति सरकार की ओर दी गई थी। अभी तक पर्यटक भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग घाटी सिर्फ चौपहिया से ही जा सकते थे। पहली बार किसी दल को साइकिल से वहां जाने की अनुमति दी गई। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि बच्चों को इसी तरह से सुरक्षित साइकि¨लग व एडवेंचर के बारे में बताया जाना चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ता है। अभियान में उत्तरकाशी के 15 से 25 वर्ष तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इनमें अधिकांश की आयु 15 से 18 वर्ष है।