फोटो है

- स्कूल के बच्चों ने किया रावण दहन

- बच्चों को बताया दशहरा पर्व का महत्व

DEHRADUN: ओलंपस हाई स्कूल में दशहरा खूब धूमधाम से बनाया गया। इस मौके पर बच्चों को दशहरा पर्व की महत्वता भी बताई गई। बच्चों को बताया गया कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

रामायण के पात्रों की वेशभूषा में नजर आए छात्र

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुनाल शमशेर मल्ला ने भगवान श्री राम द्वारा रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को छात्रों को बताया। स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन के नन्हे-मुन्ने छात्र रामायण के पात्रों की वेशभूषा में नजर आए, साथ ही छात्रों ने दुर्गा पूजा नृत्य की प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया। स्कूल के आर्ट टीचर्स सुनील जोशी और निधि द्वारा रावण का पुतला बड़े ही आकर्षक अंदाज में तैयार किया गया था। जिसे स्कूल के एमडी, व हेड ब्वॉय, हेड गर्ल व सभी छात्रों ने मिलकर रावण का पुतला दहन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला, वाइस प्रिंसिपल मोनिका अरोड़ा, सीनियर सेक्शन कोऑर्डिनेटर मनप्रीत सिंह, प्राइमरी सेक्शन कोऑर्डिनेटर सीमा डोरा, प्री-प्राइमरी सेक्शन कोऑर्डिनेटर शैलेजा हजारिका सहित काफी संख्या में स्कूल के स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।