- शिक्षा राज्यमंत्री बोले अगले माह खोल दिए जाएंगे उच्च शिक्षण संस्थान

देहरादून

प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में दो फरवरी से पढ़ाई सुचारू होगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को अगले माह से खोल दिया जाएगा। सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों को अनुदान जारी रखने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट आगामी कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी।

एसओपी की जा चुकी जारी

सरकार प्रदेश में उच्च, तकनीकी व चिकित्सा शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय ले चुकी है। इस संबंध में मानक संचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की जा चुकी है। हालांकि विश्वविद्यालयों के संबंध में यह अधिकार संबंधित कुलपतियों को दिया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने के संबंध में एसओपी जारी की जा चुकी है। इस एसओपी का पालन करते हुए विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों में आगामी दो फरवरी से पढ़ाई सुचारू की जाएगी। अभी कालेजों व विश्वविद्यालयों में शीतावकाश है।

समिति की रिपोर्ट पर गौर करेंगे

शिक्षा राज्य मंत्री बताया कि सभी सहायताप्राप्त अशासकीय कालेजों को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध होना होगा। सरकार दोहरी या तिहरी व्यवस्था को कतई जारी नहीं रखेगी। इन कालेजों में नियुक्तियों में पारदर्शिता हर हाल में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालेजों में वेतन भुगतान को लेकर कोई दिक्कत पेश नहीं आने वाली है। सरकार का ऐसा कदम उठाने का कोई इरादा नहीं है। इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट पर सरकार गौर करेगी।