-पूछताछ केंद्र पर तैनाती नहीं होने से हो रही थी दिक्कत

-आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

DEHRADUN: राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पूछताछ के लिए अब मरीजों और तीमारदारों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पूछताछ केंद्र पर कर्मचारी की तैनाती कर दी गयी है। बताते चलें कि मरीजों और तीमारदारों को होने वाली समस्या को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

दिक्कत हो रही थी लोगों को

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हर रोज बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम जिलों से भी यहां लोग अपनी मर्ज से मुक्ति के लिए आते हैं। इधर, हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित हुई व्यवस्था के चलते लोगों को चिकित्सकों और वार्डो की नयी व्यवस्था का पता लगाने में असुविधा हो रही थी।

पूछताछ केंद्र पर नहीं बैठता था कोई

लोगों की सुविधा को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से बाकायदा पूछताछ केंद्र तो बना दिया गया लेकिन, इस केंद्र का उपयोग नहीं हो पा रहा था। क्योंकि केंद्र पर किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गयी थी। आई नेक्स्ट ने इस समाचार को प्रकाशित किया था। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले पर संज्ञान लिया और कर्मचारी की प्रॉपर मुस्तैदी कर दी गयी।

मरीजों और तीमारदारों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसीलिए पूछताछ केंद्र को व्यवस्थित कर दिया गया है।

डॉ। केके टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक