-गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

-स्टिंग मामले में सीएम की याचिका पर अब सुनवाई 22 अक्टूबर को

नैनीताल : हाईकोर्ट में गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि हरक सिंह रावत और मदन बिष्ट के खिलाफ भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। आपको बता दें कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत की एक सीडी जारी हुई थी जिसमें दोनों नेता हरक सिंह के घर पर बातचीत कर रहे हैं। इस मामले में अदालत बुधवार को सुनवाई करेगी। याचिका में कोर्ट से मुख्यमंत्री के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ भी सीबीआई जांच की मांग की गई है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने याचिका में कहा है कि विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित स्टिंग मामले में सीबीआई सिर्फ मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ जांच कर रही है। जबकि इस स्टिंग में द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत व स्टिंगकर्ता न्यूज चैनल के मालिक की भी जांच होनी चाहिए।

सीडी पर सुनवाई 22 को

इधर, सीएम की याचिका पर सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। इसमें सीएम हरीश रावत ने कथित स्टिंग मामले में सीबीआई जांच समाप्त किए जाने के की अपील की है।