-गुरुवार को भी पथरीबाग इलाके से 22 और सैंपल लिए गए

-स्वास्थ्य महकमा किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा पाया, डेंगू के फैलने की क्या है वजह

DEHRADUN: पथरीबाग क्षेत्र की करीब क्0 हजार की आबादी पर डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को लिए गए सैंपल के बाद गुरुवार को आई एलाइजा रिपोर्ट में ख्0 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस प्रकार से क्षेत्र में डेंगू पीडि़तों की संख्या बढ़कर अब 8ब् हो गई है। जबकि विभाग की टीम ने ख्ख् और ब्लड सैंपल लिए हैं। जिनकी रिपोर्ट का इंतजार बाकी है। लेकिन खास बात यह है कि विभाग इस क्षेत्र में डेंगू क्यों फैल रहा है, तह तक नहीं पहुंच पाया है।

विभाग के लिए पथरीबाग बना पहेली

पिछले छह दिनों से राजधानी के पथरीबाग क्षेत्र में डेंगू के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के पॉजिटिव मामले सामने आने का क्रम जारी है। डेंगू पीडि़तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को भी पथरीबाग क्षेत्र में अपना कैंप जारी रखा। लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक करने की कोशिश की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वाईएस थपलियाल का कहना है कि डेंगू से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। रोजाना ही इलाके में फॉगिंग जारी है। ब्लड सैंपल लेने के लिए पथरीबाग क्षेत्र में रोजाना शिविर लगाए जा रहे हैं। सीएमओ के अनुसार डेंगू मरीजों को उचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है

बॉक्स

::राजधानी में डेंगू एक नजर :::

-ख्0 लोगों में डेंगू की पुष्टि

-डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 8ब्

-पथरीबाग में सात दिनों में सैंपल की संख्या पहुंची फ्9क्

-पूरे जिले में तीन महीनों के दौरान सैंपलिंग की संख्या क्700 से ऊपर पहुंची