-डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 320

- संदिग्ध मरीजों के 4248 सैंपल लिए गए

-एक महीने से राजधानी दून में जारी है डेंगू के का डंक

-शहर के पथरीबाग से हुई शुरुआत, अब पूरे शहर में फैला डंक

DEHRADUN: राजधानी में टाइगर मॉस्क्यूटो का कहर जारी है। मरीजों की संख्या फ्ख्0 तक पहुंच गई है। मंगलवार को आई डेंगू की रिपोर्ट में क्फ् मामले पॉजिटिव पाए गए है। वहीं सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पथरीबाग इलाके में सामने आए। जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच गई है।

पूरे शहर डेंगू का खौफ

विशेषज्ञों के अनुसार टेंप्रेचर में उतार-चढ़ाव के बीच डेंगू के डंक पर असर दिख जाता है। आजकल जब लगातार पिछले दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है, बावजूद इसके डेंगू के मरीजों की संख्या में गिरावट के बजाए बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे साफ सुथरी मानी जाने वाले इलाके रेसकोर्स, खुड़बुड़ा, नानक बिहार, सिंघल मंडी, रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला, कांवली रोड, राजपुर रोड व पथरीबाग के मरीज शामिल हैं। राजधानी में डेंगू के मरीजों की शुरुआत पथरीबाग इलाके से शुरू हुई थी, लेकिन अब शहर के हर इलाकों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन इलाकों से मामले सामने आ रहे हैं, वहां विभाग की टीम पहुंचकर सैंपलिंग ले रही है।