- राजधानी दून में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, 1794 की सैंपलिंग

देहरादून (ब्यूरो): दून जिले में अब तक 1794 सैंपल की एलाइजा जांच हुई है। जिनमें 19 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। 8 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि, 3 मरीज घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बाकी पेशेंट्स कोरोनेशन जिला अस्पताल, कैलाश अस्पताल व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एडमिट हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डेंगू की रोकथाम के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पब्लिक को अवेयर किया जा रहा है कि उन्हें किस तरह डेंगू की बीमारी से बचा जा सकता है। जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां पर फॉङ्क्षगग की जा रही है।

लोगों को किया जा रहा लगातार अवेयर

लोगों को ये भी जानकारी दी जा रही है कि वे अपने घर व आसपास खाली बर्तनों में पानी जमा न होनें दे और साफ-सफाई रखें। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमें भी गठित की गई हैं। इन टीमों के माध्यम से तमाम क्षेत्रों में सर्वे कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए लोगों को अवेयर किया जा रहा है।
dehradun@inext.co.in