-शिक्षा मंत्री बोले, दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में मिलेगी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति

देहरादून, ब्यूरो: गंभीर बीमारियों से पीडि़त शिक्षकों को अनुरोध के आधार पर इच्छित स्थानों पर शीघ्र तैनाती के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये हैं।

दुर्गम क्षेत्रों पर 5 साल के लिए तैनाती
शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने टड़ूजडे को शिक्षा महानिदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने राच्य लोक सेवा आयोग से विभिन्न विषयों में चयनित 449 प्रवक्ताओं को आगामी 15 अगस्त से पहले नियक्ति देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दीये। कहा, इन शिक्षकों को सूबे के पर्वतीय व दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में 5 साल के लिये तैनाती दी जायेगी। जिससे दुर्गम श्रेणी के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी। इसके अलावा पठन-पठान भी सुचारू हो जायेगा।

इनकी होगी तैनाती
-अंग्रेजी--64
-हिन्दी -- 81
-संस्कृत-- 18
-फिजिक्स--46
-कैमेस्ट्री-- 42
-गणित -- 6
-बायोलॉजी-- 35
-नागरिक शास्त्र -- 38
-अर्थशास्त्र -- 74
-हिस्ट्री -- 8
-भूगोल -- 17
-समाजशास्त्र -- 6
-कला--1
-मनोविज्ञान --1
-कृषि --1

रोग ग्रस्त शिक्षकों को अनुरोध पर तैनाती
शिक्षा मंत्री के अनुसार जीजीआईसी में हिन्दी विषय की 2, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी व अर्थशास्त्र की 3-3 टीचर्स को नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक जो गंभीर रोग से ग्रसित हैं, उन्हें अनुरोध के आधार पर इच्छित स्थानों पर तैनाती दी जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गए है