देहरादून (ब्यूरो) : केंद्र सरकार की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत लाभ दिया जा रहा है। देशभर के तमाम राज्यों में इसकी शुरूआत होने के बाद अब उत्तराखंड में दून से इसका आगाज किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के लिए तहत मोबाइल वैन भी संचालित किया जाएगा। जिसके बाद तमाम इलाकों में वैन पहुंचेगी और लोगों की उनके दस्तावेजों के तहत आसानी से सुविधाएं दी जाएंगी।

लोगों के मिलेंगे यात्रा से कई लाभ

बताया गया है कि इस यात्रा के शुरूआत होने से आम लोगों आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास के लिए रजिस्ट्रेशन समेत कई सरकारी योजनााओं के दस्तावेज बनाने की सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए शहर के हर इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे। किसी को भी समस्या होने पर मोबाइल सेंटर में बैठे कार्मिक ऑन द स्पॉट समाधान करेंगे। इस दौरान भारत संकल्प यात्रा का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिससे लोगों को योजना के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

कई इलाकों में लगेंगे कैंप

संकल्प यात्रा के तहत मोबाइल वैन तमाम इलाकों में पहुंचेगी। वहीं पर कैंप लग जाएगा। इसके अलावा जिस विलेज या सिटी से ये वैन गुजरेगी, वहां स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों की ओर से भी लाभकारी योजनाओं के लिए कैंप संचालित होंगे।

ये दस्तावेज बनेंगे

-फैमिली आईडी कार्ड
-आयुष्मान कार्ड
-पेंशन कार्ड
-लाइफ सर्टिफिकेट
-आधार कार्ड

-भारत संकल्प यात्रा की वैन कंप्यूटर और नेट से होगी लैस।
-सर्वर से केंद्र सरकार की लिंक रहेगा कनेक्ट।
-आयुष्मान कार्ड समेत अन्य योजनाओं के बन सकेंगे दस्तावेज।
-नगर पंचायतों के साथ नगर निगमों तक पहुंचेगी वैन।
-एक जगह कम से कम दो घंटे रुकेगी ये वैन।
-सरकारी दस्तावेजों में हुई गलतियों में भी किया जा सकेगा सुधार।
-केंद्र की 17 व राज्य सरकार की सभी योजनाएं की गई हैं शामिल।


पूरे देश में एक वैन के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही कई स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इनके जरिए आम लोग आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास रजिस्ट्रेशन जैसी योजनाओं के काम कर सकेंगे। दून में अगले तीन दिनों तक केंद्र सरकार की योजना की जानकारी भी वैन के जरिए दी जाएगी।
-रोहिताश शर्मा, डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम दून।

dehradun@inext.co.in