- महिला खिलाडि़यों ने लगाया था आरोप

- प्रशिक्षण के दौरान अश्लील हरकतें करने का था आरोप

HARIDWAR: महिला खिलाडि़यों से छेड़छाड़ के आरोपी जिला क्रीडा अधिकारी को सिडकुल थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब खिलाडि़यों ने सिडकुल थाने में आरोपी अफसर को अरेस्ट न करने को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

फरार होने की फिराक में था अधिकारी

शुक्रवार शाम को रोशनाबाद स्थित खेल मैदान में प्रशिक्षण के लिए आने वाले महिला व पुरुष खिलाडि़यों ने सिडकुल थाने में जिला क्रीडा अधिकारी कृष्ण कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। महिला खिलाडि़यों ने आरोप लगाया था कि प्रशिक्षण के दौरान जिला क्रीडा अधिकारी उनसे अश्लील हरकतें करता है, बताया कि विरोध करने पर उनके साथ अफसर द्वारा गाली-गलौज की जाती है। सिडकुल पुलिस ने जिला क्रीडा अधिकारी को थाने बुलाकर उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। मामले को लेकर शुक्रवार देर रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद भी जब क्रीडा अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो नाराज खिलाड़ी शनिवार दोपहर सिडकुल थाने पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि जिला क्रीडा अधिकारी हरिद्वार से फरार होने की फिराक में है। एसआई दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला क्रीडा अधिकारी कृष्ण कुमार को महेंद्रा चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।