देहरादून (ब्यूरो) सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के फादर दिनेश कुमार प्रसाद ने बताया कि क्रिसमस के प्रोग्राम काफी दिन पहले से ही शुरू हो गए हैं, जिसमें डोर टू डोर कैरोल सिंगिंग से लेकर अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही इस दौरान प्रभु यीशु मसीह का शांति और प्रेम का संदेश लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस का सेलिब्रेशन चार संडे पहले से ही शुरू हो जाता है और हर संडे को अलग-अलग कार्यक्रमों का अयोजन होता है। फादर दिनेश ने बताया कि 24 दिसंबर की रात 11.30 बजे चर्च में आए लोग प्रार्थना करेंगे और उसके बाद रात 12 बजे लोगों को एक मैसेज के साथ शुभकामना संदेश दिया जाएगा। इसके अगले दिन यानी क्रिसमस वाले दिन सुबह 10 बजे से चर्च में प्रार्थना की जाएगी।

डिफरेंट फ्लेवर और डिजाइन के केक
बेकर्स ने बताया कि जैसे दिवाली पर मिठाई की डिमांड रहती भी, वैसे ही क्रिसमस पर केक की डिमांड रहती है। बेकरी शॉप ओनर्स के मुताबिक अलग-अलग फ्लेवर और डिजाइन के केक तैयार कर रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड प्लम केक की है। इसके अलावा उनको ड्राई फ्रूट केक और स्पेशल केक के ऑर्डर भी मिल रहे हैं। वहीं कुछ बेकर्स ने बताया कि लोग अभी थोड़ा कम केक खरीद रहे हैं क्योंकि वो 25 दिसंबर को ही फ्रेश केक खरीदते हैं। बता दें कि मार्केट में क्रिसमस को लेकर अलग-अलग तरह के केक भी देखने को मिल रहे हैं जिन्हें स्टार और क्रिसमस ट्रीज से सजाया जा रहा है।

सेंटा ड्रेस और कैप्स की बढ़ी डिमांड
अनुज गिफ्ट गैलरी के ओनर से बताया कि सबसे ज्यादा डिमांड सांता क्लॉज के कपड़ों और कैप्स की है। इन्हें तीन साल से लेकर नौ साल के बच्चे खूब खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा घर को डेकोरेट करने वाला साजो सामान भी बड़ी संख्या में खरीदा जा रहा हैं।

dehradun@inext.co.in