देहरादून (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीन कुश का कहना है कि ईसी रोड की चौड़ाई कम होने पर यलो लाइन का विकल्प रखा गया। डिवाइडर बनाने पर रोड की चौड़ाई और कम हो जाती। रोड कंजेस्टेड होने पर आवाजाही प्रभावित होती। रोड चौड़ी बनने पर इसमें ट्रैफिक दोगुना बढ़ गया है। मसूरी रोड से आने वाला बड़ा ट्रैफिक इसी रोड से होकर गुजरता है। स्मार्ट होने के साथ इस रोड के चौड़ा बनने के बाद यहां पर वाहन तेजी से गुजर रहे हैं।

अंडर ग्राउंड हो गई बिजली
ईसी रोड को स्मार्ट स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत डेवलप किया गया है। यहां से तारों का जाल पूरी तरह हट गया है। बिजली की तारें भी अंडर ग्राउंड हो गई हैं। अब यहां कहीं तारों का जाल नहीं दिखता। बिजली पोल अंडरग्राउंड होने पर यहां रोड और खुल गई। रोड चौड़ीकरण लिए कोई जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया। रोड की दीवारों पर पेंटिंग से खूबसूरत बनाया गया है।

ये चार रोड बनी स्मार्ट
राजपुर रोड
चकराता रोड
हरिद्वार रोड
ईसी रोड

लगेंगे हाईटेक कैमरे
यलो लाइन क्रॉस करते ही आपका वाहन कैमरे की कैद में आ जाएगा। ये कैमरे स्मार्ट सिटी के आईटीडीए स्थित कंट्रोल रूम से जुड़ेगे। यहां से ऑटोमेटिक चालान आपके घर तक पहुंच जाएगा। फोटो पुख्ता सबूत है। इसमें किसी तरह की न तो कोई रियायत मिल पाएगी और न ही कोई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होगी।

जल्द होगा इंप्लीमेंट
ईसी रोड पर यलो लाइन डिवाइडर का काम करेगी। इसको लेकर स्मार्ट सिटी मंथन में जुटा है। बताया जा रहा है कि मार्च में ट्रायल के बाद इस नियम को लागू किया जा सकता है।

दूसरी सड़कों पर संभावनाएं
ईसी रोड पर ट्रायल सफल होने पर इसे सिटी की दूसरी कंजेस्टेड सड़कों पर भी लागू किया जा सकता है। शहर की कई सड़कें डिवाइडर के कारण और संकरी हो गई हैं, जिससे सड़कों पर जाम लगा रहता है। ऐसी सड़कों से भी डिवाइडर हटाए जा सकते हंै।

ओवरटेक पर एक हजार का चालान
यदि रोड पर वाहन एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करके यलो लाइन क्रॉस करते हैं तो वाहन पर एक बार के लिए 500 से 1000 रुपए का चालान कटेगा। जितनी बार लाइन क्रॉस करेंगे उतने गुना पैसे बढ़ते जाएंगे।

dehradun@inext.co.in