देहरादून (ब्यूरो): खास बात ये है कि इस डकैती ने न केवल दूनावासियों को हिला कर रख दिया, बल्कि लोगों को भी सोचने को मजबूर कर दिया। अब तक की इस सबसे बड़ी घटना पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सोशल मीडिया पर सर्वे पोल किया। जिसमें शत-प्रतिशत लोगों ने कहा कि दून की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। जबकि, 64 परसेंट लोगों का तर्क था कि इसमें पुलिस तंत्र पूरी तरह फेल्योर साबित रहा। ऐसे ही 80 परसेंट लोगों ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया और 71 परसेंट लोगों दून में खुद को अनसेफ बताया।

इन सवालों पर जानी दूनाइट्स की राय
राष्ट्रपति के दून दौरे के दौरान पॉश इलाके राजपुर में हुई दिनदहाड़े डकैती पर आप क्या कहेंगे?
सुरक्षा पर चूक--18 परसेंट
पुलिस तंत्र फेल्योर-64 परसेंट
अब अलर्ट रहने की जरूरत--0 परसेंट
ये आम बात है--18 परसेंट

दून में हुई इस डकैती के लिए कौन है बड़ा जिम्मेदार?
सरकार--80 परसेंट
शोरूम संचालक--20 परसेंट
आम लोग---0 परसेंट
इनमें से कुछ नहीं-- 0 परसेंट

15 करोड़ की इस डकैती के बाद लगता है कि दून की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है?
बिल्कुल--100 परसेंट
नहीं---0 परसेंट
ऐसी वारदातों का अभी भी डर--0 परसेंट
इस बारे में कुछ नहीं कहना---0 परसेंट

अब तक की सबसे बड़ी डकैती की घटना के बाद क्या अब दूनवासी खुद को अनसेफ महसूस कर रहे करने लगे हैं?
हां---71 परसेंट।
नहीं--29 परसेंट
बहुत कम--0 परसेंट
इनमें से कुछ नहीं--0 परसेंट

1 जनवरी से 30 सितंबर तक दून में वारदातें
-डकैती--1, आरोपी गिरफ्तार--5
-लूट--34, गिरफ्तार--55
-वाहन लूट--2, गिरफ्तार--2
-चेन स्नेचिंग--7, गिरफ्तार--8
-नकबजनी--113, गिरफ्तार--158
-वाहन चोरी--195, गिरफ्तार--230
-चोरी--245, गिरफ्तार--332
-हत्या--26, गिरफ्तार--25
-अपहरण--134, गिरफ्तार--14
-दहेज हत्या---3, गिरफ्तार--3
-बलात्कार---152, गिरफ्तार--114

घटना ने खड़े कर दिए दूनाइट्स के कान
पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल 9 महीनों में दून में महज एक डकैती हुई है। जिसमें रिलायंस शोरूम की घटना शामिल नहीं है। लेकिन, इस घटना ने सबके कान खड़े कर दिए हैं। स्पेशल महिलाओं का कहना है कि इस वारदात ने सभी को हिला दिया। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस प्रकार की वारदातें होने बड़ी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी से सतर्क व अलर्ट रहने की जरूरत है।
dehradun@inext.co.in