देहरादून, 11 अप्रैल (ब्यूरो)।
रेलवे के मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने डोईवाला रेलवे स्टेशन व रेलवे हेल्थ यूनिट के साथ दून स्टेशन पर वाशिंग लाइन व नंदा देवी एक्सप्रेस के रैक में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी विषय पर जांच की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही स्टेशन पर प्रदर्शित नजदीकी हॉस्पिटल के मोबाइल नंबर को चेक किया। उन्होंने यहां व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए।

दून, डोईवाला स्टेशन पहुंचे
यहां टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए भी निर्देशित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के सीनियर ऑफिसर के साथ दून में बनाई जा रही शंटिंग नेक का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर गार्ड तथा ड्राइवर की सुविधा की भी जांच की। उन्होंने रनिंग रूम में गार्ड और ड्राइवर को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करते हुए यहां पंखे और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।

हेल्थ यूनिट का इंस्पेक्शन
निरीक्षण के दौरान दून रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित रेलवे हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया। रेल कर्मचारियों की हेल्थ के लिए किन-किन उपकरणों और साम्रगियों की आवश्यकता है इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से गहन चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे हेल्थ यूनिट, देहरादून में इलाज के लिए उपस्थित रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों से अस्पताल की कार्यप्रणाली के संबंध में बात करते हुए जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियन्ता ( कैरीज व वैगन ) रॉविन बंसल, वरिष्ठ मण्डल संकेत व दूरसंचार अभियन्ता अक्षय कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता ( कर्षण वितरण) जन्मेजय उपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (प्रथम) पीयूष पाठक समेत कई लोग मौजूद रहें।