- दून हॉस्पिटल में पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा आए मरीज

- लैप्रोस्कॉपी टेक्निक आने के बाद बढ़े मरीज

DEHRADUN: दून हॉस्पिटल में पिछले साल की तुलना में इस साल आईपीडी में दोगुने मरीज भर्ती हुए। ईएनटी ऑपरेशंस की बात की जाए तो इसमें भी इजाफा हुआ है। इधर दून हॉस्पिटल में ओपीडी भी पिछले एक साल के दौरान बढ़ी है। हॉस्पिटल में लैप्रोस्कोपी टेक्निक आने के बाद यह इजाफा देखा गया है।

दोगुने मरीज हुए भर्ती

दून हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अगर ख्0क्भ् और ख्0क्म् के तीन महिनों जून, जुलाई और अगस्त के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बात सामने आई कि ख्0क्भ् की तुलना में ख्0क्म् में आईपीडी में लगभग दोगुने मरीज भर्ती हुए हैं। ख्0क्भ् में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या म्,क्8ख् जबकि ख्0क्म् में क्क्,भ्79 मरीज यहां भर्ती हुए। ओपीडी की बात करें तो इस साल क्,फ्8,क्08 मरीज यहां पहुंचे, पिछले साल यह आंकड़ा क्,ख्भ्,फ्8क् था। सर्जरी और ऑर्थो के ऑपरेशन में सामान्य इजाफा हुआ है।

एमएस डॉ। केके टम्टा के अनुसार हॉस्पिटल में लैप्रोस्कोपी की सुविधा होने से मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही ईएनटी विभाग में ऑपरेशन के मामले भी बढ़े हैं, जनता का विश्वास पहले से ज्यादा बढ़ा है।

--------------------------

आंकड़ों पर एक नजर

ख्0क्भ् ख्0क्म्

आईपीडी एडमिशन म्क्8ख् क्क् भ्79

ओपीडी क्ख्भ्फ्8क् क्फ्8क्08

ऑपरेशन भ्ख्9 भ्म्फ्

ऑपरेशन ऑर्थो ख्ख्0 ख्87

ऑपरेशन ईएनटी म्फ्ब् 888