-नीट के जरिए मिल रहे हैं कॉलेज को 150 स्टूडेंट्स

-सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सितम्बर से होंगी क्लास शुरू

DEHRADUN: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से बीते दिनों ही मान्यता लेने वाले राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जल्द ही मेडिकल स्टूडेंट्स की क्लास शुरू होगी। इसके लिए एमसीआई ने पूरी तरह से हरी झंडी दे दी है।

सितम्बर से शुरू होंगी क्लास

राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। केके टम्टा के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मेडिकल स्टूडेंट्स की क्लासेज लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार सितम्बर में हर हाल में मेडिकल स्टूडेंट्स की क्लासेज शुरू की जानी हैं।

नीट से मिल रहे स्टूडेंट्स

उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज को नीट के जरिए डेढ़ सौ मेडिकल स्टूडेंट्स मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पहले बैच के इन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए कैम्पस पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में स्टूडेंट्स के लिए बाकायदा हॉस्टल और मैस की भी सुविधा रखी जा रही है।

वर्जन

एमसीआई की हरी झंडी के बाद सिम्तबर से मेडिकल कॉलेज में क्लासेज शुरू की जानी हैं। इसके लिए पूरी तैयारियां की गयी हैं।

डॉ। केके टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक

राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल