-मंदिरों में श्री राम जन्मोत्सव की तैयारी तेज, होंगे पाठ और आयोजन।

-श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, पंचायती मंदिर व कालिका मंदिर में विशेष आयोजन

देहरादून, 19 जनवरी।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दून में उत्साह है। एक ओर जहां पूरा बाजार भगवा रंग में रंग गया है तो वहीं राम नाम के पटके, झंडे, स्टैच्यू की जमकर लोग खरीदारी भी जमकर हो रही है। इसके साथ ही आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दून में मंदिरों में भी जमकर तैयारी है। मंदिरों में हनुमान चालिसा, सुंदर-कांड पाठ, अतिशबाजी की तैयारी, लंगर और जश्न की तैयारी चल रही है। पूरे शहर को लडिय़ों से सजा दिया गया है।

22 जनवरी के लिए एडवांस ऑर्डर
आयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां सिटी के तमाम मंदिरों में उत्सव की तैयारी चल रही है। दून स्थित तो वहीं मंदिर में आयोजन के लिए के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। कई मंदिरों में सुबह से ही मंदिरों में लंगर का आयोजन किया जाएगा।


सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में तैयारी
-मंदिर में 14 से 22 तक होगा विशेष आयोजन।
-मंदिर को फूलों से सजया जाएगा।
-सुबह से रात्री तक 108 बार हनुमान चालिसा का पाठ।
-मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है।
-1100 दियों से दीपमोहत्सव का आयोजन किया जाएगा।
-मंदिर में देशी घी के दिए जलाए जाएंगे।
-भोग के लिए 51 किलो का एक लड्डू भी तैयार किया गया है।
-आतिशबाजी के साथ दिपावली जैसा जश्न मनाया जाएगा।

श्री रघुनाथ मन्दिर में दिव्य आयोजन
श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को श्री रघुनाथ मंदिर में भव्य आयोजन किया जाएगा। यहां प्रोजेक्टर से श्री राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। 21 से शुरू होकर 22 की देर रात तक विशेष आयोजन किया जाएगा। राज्य महिला आयोग उत्तराखण्ड की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बताया कि मन्दिर की स्वच्छता व सफाई की जाएगी।

ये होगी तैयारी
-फूलों से मन्दिर की सजावट की जायेगी
-कॉलोनी निवासी नगर भ्रमण कर श्रीरामनाम संकीर्तन संगीत व ध्वज से करेंगे।
-वेदमंत्र उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया होगा।
-दिनभर भजन कीर्तन, हनुमान चालिसा पाठ व रामस्तुति सभी रामभक्तों की ओर से किया जाएगा।
-श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा।
-रात को ग्यारह सौ से अधिक दीप प्रज्वलित कर प्रसन्नता के प्रतीक आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है।
-रामभक्तों की ओर से प्रसाद के लड्डू व फलो का वितरण किया जायेगा।

यहां भी की जा रही तैयारी
कालिका मंदिर हाथीबड़कला
बालासुंदरी मंदिर
शिव मंदिर
कालिका मंदिर
श्री नरंसिंह मंदिर
काली मंदिर सहस्त्रधारा रोड
राधा कृष्ण मंदिर राजपुर रोड


टपकेश्वर मंदिर में भव्य आयोजन
श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन गौरव उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सनातन गौरव यात्रा निकाली गई। टपकेश्वर मंदिर के आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर के प्रांगण में सुदंर कांड का पाठ, भजन किर्तन का आयोजन होगा। 2100 दियों से दिपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दून योग पीठ की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हनुमान आसन, श्रीराम ध्यान विशेष होगा। इसके साथ ही मंदिर में राम दरबार को सजाया गया है। पूजा पाठ के बाद विशेष भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।


19 को होगा इंजीनियर एनक्लेव में राम भजन संध्या
22 को आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी है। इंजीनियर एनक्लेव स्थित मंदिर में 19 से ही तैयारी की जा रही है। 19 की रात से सोसाइटी की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 22 तक रोजाना आयोजन होगा।


पंचायती मंदिर में विशेष अनुष्ठान
दर्शनलाल चौक स्थित श्री पंचायती मंदिर में विशेष अनुष्ठान की तैयारी की जा रही है। यहां मंदिर के प्रागंण में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही हनुमान चालिसा का पाठ व सुंदर कांड का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि 14 से लगातार रात का पाठ का आयोजन किया जा रहा है। 22 को आयोध्याम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां मिष्ठान वितरण के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
dehradun@inext.co.in