-वीक में दो दिन एयर इंडिया करेगी हवाई सेवा का संचालन

देहरादून,

कल से देहरादून से बेंगलुरु व हैदराबाद के लिए हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। ये हवाई सेवा वीक में दो दिन वेडनसडे व संडे को संचालित होगी। एयर इंडिया इस सर्विस का संचालन करेगी। इसके लिए पहले से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सीएम ने की थी रिक्वेस्ट

देहरादून एयरपोर्ट से दूसरे राज्यों के लिए इयर कनेक्टिविटी की लगातार संचालन हो रहा है। हाल में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयर इंडिया के चेयरमैन से मुलाकात कर देहरादून से बेंगलुरु, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया था। जिसको स्वीकार कर लिया गया था। बदले में एयर इंडिया ने देहरादून से बेंगलुरु और बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा संचालन को शुरू करने पर अपनी मंजूरी दी थी। एयर इंडिया के डायरेक्टर कॉमर्शियल मीनाक्षी मलिक ने सीएम को लेटर लिखकर वेडनसडे यानि 15 जुलाई से इस हवाई सेवा को शुरू करने की जानकारी दी है।

-हैदराबाद से सुबह 7 बजे दून के लिए रवाना होगी फ्लाइट।

-सुबह 9.10 बजे पर फ्लाइट लैंड करेगी दून एयरपोर्ट पर।

-उसके बाद दून से सुबह 10.10 बजे टेकऑफ करेगी फ्लाइट।

-दोपहर 12.45 बजे फ्लाइट पहुंचेगी बेंगलुरु।

-बेंगलुरु से दोपहर 2 बजे फ्लाइट हैदराबाद को होगी रवाना। पहुंचेंगी दोपहर 2.55 बजे।