देहरादून, ब्यूरो:
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी व नगर आयुक्त के मनाने के बाद भी कर्मचारी नहीं माने और काम पर नहीं लौटे। लेकिन, निगम प्रशासन के अनुसार दावा है कि मामला सुलझ गया है। थसडे से सफाई-व्यवस्था सुचारू हो सकेगी।

69 वार्ड का नहीं उठा कूड़ा
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सिटी के 69 वार्डों में कूड़ा उठान ठप रहा। शहर के 100 वार्डों में से 69 वार्ड में घरों से कूड़ा उठान का काम एमएसडब्लू कंपनी कर रही है, जबकि बाकी वार्डों का जिम्मा दो अलग-अलग कंपनियां मैसर्स सनलाइट एवं मैसर्स इकोन संभालती हैं। नगर निगम के लिए फरवरी-2019 में काम शुरू किया था, लेकिन अब कंपनी यह काम छोड़ रही है। जबकि 10 वार्ड सनलाइट एवं 10 वार्ड मैसर्स इकोन संभालती है। कर्मचारियों के अनुसार मैसर्स सनलाइट व मैसर्स इकोन में उनका समायोजन किया जा रहा है। जबकि बाकी का समायोजन बाद में नई कंपनी में करने की बात है। जो वेतन चेन्नई एमएसडब्लू दे रही, वह बाकी कंपनियां नहीं दे रही। समायोजन के बाद उन्हें भी कम वेतन पर काम करना पड़ेगा। जिसके विरोध में कर्मचारी है।

यहां मिला कूड़े का ढेर
डीएल रोड, दिलाराम, सालावाला, विजय कॉलोनी, घंटाघर, चक्खुवाला, खुड़बुड़ा, विजय पार्क, बल्लुपुर चौक, डोभालवाला, नैशविला रोड, मोहनी रोड, कर्जन रोड, लक्ष्मी रोड, एमडीडीए कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, मोहनी रोड, डिस्पेंसरी रोड, तहसील चौक।


वर्जन
कूड़ा उठान न होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। लेकिन, हमारी ओर से नगर निगम के अधिकारियों पर पूरी तरह से दबाव बनाया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द निपटाया किया जा सकें। पब्लिक को परेशानी न उठानी पड़े।
कमली भट्ट, भाजपा महिला महानगर अध्यक्ष व पार्षद वार्ड नम्बर 48


नगर निगम व कंपनी को चाहिए कि वे आपसी सामजंस्य बनाकर इस मामले को जल्द से जल्द निपटा दें। जिससे आम जनता इससे प्रभावित न हो। इस विषय में जल्द से जल्द कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
विशाल कुमार, पार्षद वार्ड -24 शिवाजीनगर

दो कंपनी की ओर से कूड़ा उठान का काम हो रहा है। ऐसे में नगर निगम को चाहिए कि वे इस विषय में जल्द से जल्द निर्णय ले। जिससे समय से कूड़ा उठे व पब्लिक को परेशानी न झेलनी पड़े।
रमेश कुमार मंगू, पार्षद टर्नर रोड


दून में आज जगह-जगह कूड़े का ढ़ेर देखने को मिला। शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम को इस विषय में जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए। जिससे पब्लिक का परेशान न हो।
राधिका गुरूंग, सामाजिक कार्यकर्ता

DEHRADUN@inextlive.co.in