देहरादून ब्यूरो। हरिपुर नवादा निवासी अमित कुमार राजा रानी ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता था। 17 अप्रैल को वह एक सवारी को एयरपोर्ट छोडऩे के बाद डोईवाला में सौंग नदी के पुराने पुल पर टैक्सी खड़ीकर आराम कर रहा था। इसी समय किसी बदमाश ने गाड़ी में घुसकर उस पर पेचकस से हमला कर दिया और मोबाइल लेकर भाग गया। किसी व्यक्ति ने गाड़ी में लिखे मोबाइल नंबर पर यह सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल अमित कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां 21 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। परिजनों में अमित कुमार की मौत हो जाने के बाद 22 अप्रैल में थाना डोईवाला में शिकायत दर्ज करवाई।

पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने केस दर्ज करके हत्यारे की तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और मुखबिरों की मदद ली गई। छानबीन के दौरान केशवपुरी बस्ती में रहने वाले सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी का नाम सामने आया। पुलिस ने सूरज साहनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अमित कुमार से लूटा गया मोबाइल फोन और सिम बरामद कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वह पेचकस भी बरामद कर लिया, जिससे अमित कुमार पर हमला किया गया था।

दिन दहाड़े की थी वारदात
आरोपी ने दिन-दहाड़े दो बजे के करीब यह वारदात की थी। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह भानियावाला की तरफ से पैदल आ रहा था। सौंग नदी के पुराने पुल पर उसने एक कार खड़ी देखी, जिसमें ड्राइवर अकेला बैठा हुआ था। ड्राइवर को लूटने के इरादे से उसने देहरादून जाने की बात कही और कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठ गया। बातों की बातों में उसने ड्राइवर से उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर सीट पर बैठे-बैठे ही दोनों के बीच हाथापाई हो गई। आरोपी ने गाड़ी के डैशबोर्ड के अंदर रखा हुआ पेचकस निकाला और ड्राइवर पर हमला कर दिया। पेचकस उसकी नाक में घुस गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन आगे रास्ता बंद होने के कारण ड्राइवर के मोबाइल को लेकर भाग गया। समझा जाता है कि 21 वर्षीय सूरज साहनी नशे का आदी है और डोईवाला के आसपास छोटी-मोटी लूट और चोरी की वारदात करता है।

सौंग पुल अपराधियों की पनाहगाह
डोईवाला और भानियावाला के बीच सौंग नदी का पुराना पुुल नशेडिय़ों और असामाजिक तत्वों की पनाहगाह बन गया था। पहले इस पुल से ट्रैफिक चलता था, लेकिन नया पुल बन जाने के बाद अब यह पुल खाली है। पुल के दोनों तरफ का जंगल का कुछ हिस्सा भी अब खाली है। इस जगह अक्सर नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग पुल की मुंडेर पर और पुल के दोनों तरफ किसी भी समय देखे जा सकते हैं। इनमें ज्यादातर डोईवाला के आसपास की बस्तियों के रहने वाले हैं। सौंग नदी के अवैध खनन करने वाले भी अक्सर यहां मिल जाते हैं। पुल के पास ही सरकारी पीजी कॉलेज होने के बावजूद डोईवाला पुलिस इस इलाके में आमतौर पर नजर नहीं आती है।