देहरादून(ब्यूरो) : प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर दून में दीपावली जैसा माहौल रहा। पूरी रात आतिशबाजी देखने को मिली। सिटी के चौक-चौराहों पर श्रीराम के ध्वज लिए लोग दिनभर जयकारे लगाते हुए उमड़े। उत्साह में डूबे लोगों की बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। इस खास मौके का साक्षी बनने की चाहत हर किसी में दिखी। अयोध्या में नहीं जा पाए तो लोगों ने दून में अयोध्या जैसा माहौल बना दिया। श्रीराम के भजनों पर झूमते लोग, मंदिरों में पूजा पाठ करते पंडित, एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण उत्साह के साथ देखते लोगों का नजारा हर जगह पर दिखा। जबकि, शाम होते ही घरों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों व बाजार को दीये की रोशनी से जगमग किया गया। रात को श्रीराम के जयकारों के बीच लोगों ने खूब आतिशबाजी की। एक पल के लिए पूरा आसमां हर ओर रंगीन नजर आया।

हर तरफ भजनों की धुन

शहर के हर कोने में सुबह से ही मंदिरों में श्रीराम के भजनों की धुन शुरू हो गईं। गढ़़ी कैंट स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धपीठ मां डाटकाली मंदिर, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण पंचमुखी ङ्क्षसदूरीय हनुमान पंचायती मंदिर, भवन श्री कालिका माता मंदिर समेत सिटी के तमाम मंदिरों में पूजा पाठ में लोग शामिल हुए। मुख्य बाजार पलटन बाजार, धामावाला, धर्मपुर, प्रेमनगर, गढ़ी कैंट के बाजारों समेत कई क्षेत्रों में लोगों ने स्टॉल लगाकर भंडारे का आयोजन किया। शोभायात्राएं निकलीं तो राम बारात का लोगों ने पुष्पवर्षा कर वेलकम किया।

हर तरफ बिखरी आस्था


-बिग एलईडी स्क्रीन से देखा अयोध्या का सीधा प्रसारण
-शाम ढलते ही आतिशबाजी से रंगीन हुआ आसमां
-घर-घर में जगमगाए दीये, दून में रहा दीपावली जैसा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
-राजपुर रोड स्थित शिरडी साईं धाम में भंडारा किया गया।
-संजय कॉलोनी में द्वारिका माई संगठन की ओर से सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या
-विद्या विहार फेज-1 स्थित दुर्गा माता मंदिर, झंडा बाजार दुकानदार समिति की ओर से झंडा चौक, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर, भारत रक्षा मंच की ओर से यमुना कॉलोनी में कार्यक्रम।
-भवन श्री कालिका माता मंदिर में श्रीराम के भजनों पर झूमे
-अंसारी मार्ग स्थित भवन श्री कालिका माता मंदिर में 1008 दीये जलाए।
-आरती में श्रद्धालुओं ने राज्य की खुशहाली की कामना की।
-भजन संध्या में दिल्ली के भजन गायक मनीष चौहान व साथियों ने श्रीराम के प्रस्तुति दी।


टपकेश्वर महादेव में जलाए 2100 दीये


गढ़ी कैंट स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह सुंदरकांड का पाठ किया गया। शाम को मंदिर परिसर में 2100 दीये जलाए गए। गढ़ी कैंट स्थित नवग्रह शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने 1100 दीये जलाए। प्रेमनगर में भी क्षेत्रवासियों ने श्री सनातन धर्म मंदिर में 551 दीये जलाए। इसके अलावा सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में मंदिर सेवादल व श्रद्धालुओं ने रंगोली बनाकर 1100 दीये जलाकर मंदिर को सजाया। 108 दीयों से श्री पृथ्वीनाथ महादेव की आरती की गई।

प्रेमगनर में निकाली शोभायात्रा


प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर व स्थानीय लोगों की ओर से क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। हाथों में श्रीराम ध्वज लिए लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। जीएमएस रोड स्थित इंजीनियर्स एल्क्लेव में श्री राधा कृष्ण मंदिर में एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया गया। एमडीडीए डालनवाला में नर्वेदेश्वर शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।

श्रीराम परिवार संगठन की ओर से चुक्खुवाला स्थित होटल हैरिटेज के बाहर हनुमान चालीसा पाठ कर श्रीराम को 1101 लड्डुओं का भोग लगाया गया। मेहूंवाला स्थित चौहान मोहल्ला में धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वार का उद्घाटन किया।

घंटाघर पर उमड़ी भीड़

बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से चकराता रोड व घंटाघर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में घोड़े पर सवार भगवान श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण, माता सीता के अभिनय करने वाले कलाकारों पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की। जिस भी मार्ग से शोभायात्रा निकली, वहीं भक्तों ने भव्य स्वागत किया। चकराता रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, हनुमान चौक, मोती बाजार, वापस कालिका मंदिर होते हुए गोपीनाथ मंदिर में शोभायात्रा संपन्न हुई। वहीं, शहर कोतवाली के पास श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से ड्राई फ्रूट, घी, बेसन से तैयार 551 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया।

लाइव टेलीकास्ट देखने उमड़ी भीड़

पलटन बाजार में व्यापारी संगठन की ओर से अयोध्या में श्रीरामलला की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजपुर रोड स्थित स्मार्ट बाजार, परेड ग्राउंड में लाइव प्रसारण के लिए एलईडी लगाई गई। जबकि, जिला प्रशासन की ओर से परेड मैदान में स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।

dehradun@inext.co.in