- इंटेलिजेंस एजेंसियों को लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश

- आईएमए प्रशासन की ड्रोन कैमरों से रहेगी संदिग्धों पर नजर

DEHRADUN

इंडियन मिलेट्री एकेडमी में शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सुरक्षा घेरे को और भी मजबूत कर दिया है। इसके अलावा सिविल पुलिस आईएमए से आने जाने वाले हर एक वाहन की बारीकी से तलाशी ले रही है। एसएसपी डा। सदानंद दाते ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रेमनगर इलाके से फर्जी आईडी के साथ युवक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया गया है। आस पास के ऊंचे घरों की छतों से आईएमए के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है। सूत्रों की मानें तो आईएमए की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए आईएमए प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी है।

पूरा रूट रहेगा डायवर्ट

पीओपी को देखते हुए शनिवार को दून-पांवटा एनएच-7ख् का ट्रैफिक सुबह चार बजे से दोपहर क्ख् बजे तक डायवर्ट रहेगा। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की ओर जाने-आने वाले वाहन वाया शिमला बाइपास होकर जाएंगे। इसके अलावा पीओपी से तीन दिन पहले एसएसपी ने सुरक्षा में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिस लाइन में संबंधित थानों को संदिग्धों की धरपकड़ के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने के आदेश भी दिए गए। एसएसपी दाते ने बताया कि जिले के सभी चेकपोस्ट क्0 जून की रात बंद कर दिए जाएंगे। सुरक्षा में फ्0 दरोगा, 79 कॉन्सटेबल और ख्ब् सेक्शन पीएसी लगाई जा रही है।