DEHRADUN: थाना सहसपुर पुलिस ने 425 ग्राम स्मैक समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी स्मैक तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है। वह हिमाचल प्रदेश स्मैक बेचने के लिए जा रहा था।

हिमाचल जा रहा था स्मैक बेचने

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल ने बताया कि रविवार की रात में शिमला बाईपास पर धर्मावाला क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति वापस मुड़कर जाने लगा। पुलिस टीम ने शक होने पर पीछा कर व्यक्ति को रोक लिया। जिसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपनी पहचान रफीक पुत्र बकील निवासी कुरतरा थाना फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश बताई। आरोपी स्मैक तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है। जो बरेली से स्मैक तस्करी कर यहां पर लाया था और पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में बेचने के लिए जा रहा था। वह पांवटा साहिब में फैक्ट्री मजदूरों, श्रमिकों व युवाओं को स्मैक को महंगे दाम पर बेचता था। आरोपी ने देहरादून व हरिद्वार के गुडडु, शाद व मुकर्रम को भी स्मैक बेचने की बात स्वीकारी है।