-पुलिस और तीर्थ पुरोहितों ने किया आयोजन

RUDRAPRYAG: साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में पहली बार विजयादशमी पर अहंकारी रावण फूंका गया। इस मौके पर बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे करीब चार सौ से ज्यादा श्रद्धालु साक्षी बने। इससे पहले चोटियों पर चमकती बर्फ और गुनगुनी धूप के बीच केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने रावण का ख्भ् फीट ऊंचा पुतला देख खुश हुए। केदारनाथ में पुलिस के चौकी के कैंपस में खड़े रावण के पुतले को पुलिस कर्मचारियों और तीर्थ पुरोहितों के सहयोग से तीन दिन में तैयार किया गया। चौकी प्रभारी विपिन चंद पाठक के अनुसार इसके लिए एक माह पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। एनआईएम के कुलदीप बंगारी के ने बताया कि कॉन्स्टेबल अनिल ने राम और स्थानीय युवक दिव्यांश ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई। इस अवसर पर राम व लक्ष्मण की शोभा यात्रा भी निकाली गई और भक्तों ने शोभा यात्रा में भक्तों नृत्य भी किए। जबकि भक्तों को चौलाई के लड्डू का प्रसाद बांटे गया।